वैश्य समाज का योगदान ना केवल प्रदेश बल्कि देश के लिए आर्थिक मजबूती प्रदान करता है तो वही सेवा कार्यों में भी बिरला है-मनोज पाण्डे
विदिशा। इन दिनों प्रदेश में मध्य प्रांतीय श्री अयोध्यावासी वैश्य सभा के स्थापना की हीरक जयंती समारोह मनाया जा रहा है। 10 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले 75 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरण की गतिविधियां वैश्य समाज द्वारा लगातार की जा रही हैं। इस अवसर पर अयोध्यावासी वैश्य नवयुवक संघ के लोग मुक्तिधाम पहुंचे जहां उन्होंने सप्तपर्णी मोर सली जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने कहा कि वैश्य समाज का योगदान ना केवल विदिशा मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में समाज के योगदान को याद किया जाता है। श्री पांडे के मुताबिक यह समाज जहां आर्थिक रूप से बहुत मजबूत है तो वही देश की आर्थिक मजबूती के लिए भी इनके योगदान को हरदम याद किया जाता है। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक वैश्य समाज ने अपनी आर्थिक मजबूती के साथ ही समाज के सेवा कार्यो में भी जमकर योगदान दिया है और जिसके उदाहरण विदिशा समेत हर जगह हमें देखने को मिलते हैं। उन्होंने सभी समाज बंधुओं को समाज के 75वे स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मुक्तिधाम परिसर एवं स्मृति उद्यान में सप्तपर्णी मोर सली आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम उपरांत काग उद्यान में पक्षियों को दाना आहार कराया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे संतोष गुप्ता अशोक गुप्ता योगेश गुप्ता मनोज गुप्ता अजय गुप्ता जितेंद्र गुप्ता एवं सत्यम ताम्रकार खासतौर से मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा