लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस की तारीफ से काफी प्यार मिल रहा है। यहीं वजह है कि फिल्म बंपर कमाई करती हुई नजर आ रही है।
फिल्म ने अपने पहले हफ्तेआइए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है!
आपको बताते हैं कि ये फिल्म कौन-कौन से नए रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है।
साउथ एरिया में हासिल की शानदार ओपनिंग
फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई साउथ वाले एरिया में ही की है। इसकी की वजह से ये फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस की हाईएस्ट ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की है।
बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ने में सफल हुई फिल्म
इसके अलावा फिल्म आरआरआर देश की नंबर 1 ओपनर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 156 करोड़ की बंपर कमाई की है। ऐसा करते हुए फिल्म ने अलग ही रिकॉर्ड सेट किया है और बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ने किया कमाल
फिल्म इसके अलावा वर्ल्ड वाइड लेवल पर धांसू ओपनिंग करती दिखी हैं। इसकी वजह से फिल्म के खाते में पहले ही दिन कुल 223 करोड़ रुपये की कमाई आई है। ऐसा करते हुए ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।
2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी आरआरआर
वहीं, साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन चुकी है डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करते हुए ये रिकॉर्ड हासिल किया है।
आरआरआर यूएसए के 5 मिलियन डॉलर क्लब में हुई शामिल
ओवसीज स्तर पर भी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म ने पहले ही दिन अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 5 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री करने का काम किया है।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की चमकी किस्मत
इतना ही नहीं इस फिल्म में नजर आ रहे हैं एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे हाईएस्ट ओपनर साबित हुई है