–अस्पताल मे डॉक्टर्स की कमी,जो हे वो नही करते ड्यूटी
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
कहने को तो बरेली में सिविल अस्पताल है नाम लड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत यहां चरितार्थ होती है सिविल अस्पताल के मानक से यहां किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है अच्छे डाक्टरों की कमी है ओर जो है वह भी नदारद रहते है । अपनी-अपनी डफली अपनाअपना राज है अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक नवजात की जान चली गई ।
शनिवार को आसिफ कन्डेक्टर की पत्नी ने नवजात शिशु को जन्म दिया। रविवार को उसकी तवियत विगड़ी पर उसे देखने वाला कोई नहीं था परिवार के लोग गिड़गिड़ाते रहे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और उस नवजात ने दम तोड दिया।