Let’s travel together.

दूसरी सूची में भोजपुर से राजकुमार पटेल पर लगी मोहर भाजपा संभवतः कल तक घोषित करेंगी 

0 190

  
विनोद साहू बाड़ी रायसेन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी लेकिन राजनीतिक दल जीताउ उम्मीदवार की खोज में अभी लगे लोगों और समर्थकों के मन को टटोल ही रहे हैं ।

भोजपुर में काँग्रेस ने राजकुमार पटेल पर जताया भरोसा 
भोजपुर विधानसभा बड़े पटवा ने पाँव पाँव नापकर इसे भाजपा के लिए अजेय किले के रुप में स्थापित कर अपने दत्तकपुत्र सुरेंद्र पटवा के लिए आरक्षित कर दिया। परिणामस्वरूप सुरेन्द्र पटवा एक चुनाव हारकर तीन चुनाव आसानी से जीतकर रिकॉर्ड बना चुके , लेकिन बह पटवा जी की विरासत को कायम रखने में इस बार बिफल साबित हो रहे हैं । गहन मंथन के बाद काँग्रेस कमेटी ने हर पहलू पर विचार कर आज सुबह राजकुमार पटेल को हरी झंडी देकर भोजपुर भेज दिया।
पटवा की कमजोरी बनी मुसीबत
भाजपा केडरबेस पार्टी होने के बावजूद सबसे अधिक मजबूत उसका मंडल अध्यक्ष होता हैं . भाजपा में मंडल अध्यक्ष के बिना कोई सरकारी या राजनीति पत्ता तक नहीं हिलता .लिहाजा तीन जीत के बाद भी सुरेन्द्र पटवा जनता से उतनी ही दूर रहे जितने बड़े पटवा जनता के करीब थे । सुरेंद्र पटवा पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता में इतना रोष नहीं दिखाई दिया जो इस बार नजर आ रहा हैं । भाजपा के हर सर्वे ने सुरेन्द्र पटवा को नकार दिया नतीजतन अजेय किले के लिए भाजपा अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं सकी ।
राजकुमार पटेल के लिए भी चुनौती कम नहीं ।
काँग्रेस पार्टी इतनी हारों के बावजूद छत्रपता से मुक्त होती नजर नहीं आ रही । एक महीने से आधा दर्जन उम्मीदवार गाँव गाँव जाकर काँग्रेस के पक्ष में मतदाताओं में अलख जगा रहे थे । अब उम्मीदवार घोषित हो गया अगर अभी भी काँग्रेस छत्रप नेताओं को एकजुटता में नहीं बाँध पाई तो राजकुमार पटेल के लिए यह राह आसान नहीं जितनी ऊपरी तौर पर नजर आ रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पत्नी और भांजी ने 6 लाख रुपये में दी थी व्‍यापारी की हत्‍या की सुपारी, चरित्र शंका में गई जान, 3 आरोपित गिरफ्तार     |     पाटन में जबलपुर-तेंदुखेड़ा मार्ग पर बिजली के तार से लदे ट्रक में लगी आग     |     पोस्टमार्टम के लिए पन्ना से वापस लाए शव, 24 घंटे में साढ़े चार सौ किलोमीटर भटके स्वजन     |     20 स्टेशनों के शुरू हुई कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सुविधा, देखें लिस्‍ट     |     चार साल की बच्ची को कोबरा ने डसा, 29 घंटे में मौत, सात दिन आंगन में सोया परिवार     |     जबलपुर सहित संभाग के जिलों में आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार     |     सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, इतने प्रति‍शत रहा रिजर्ल्‍ट     |     उज्‍जैन में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठे, यह है कारण     |     बैंक मैनेजर से लिफ्ट ली और उनके बैग से उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये     |     इंदौर में वोट डालने पर मिला मुफ्त पोहा-जलेबी और आइस्‍क्रीम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811