नौकरी दिलाने के नाम पर की डेढ़ करोड़ रु की ठगी करने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राईम टीम द्वारा दिल्ली से किया गिरफ्तार
भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन
ठगी का शिकार हुए आवेदक जो निवासी कोलार रोड भोपाल निवासी है पूर्व में मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते थे । उनके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 1.35 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर से नेपाल के नागरिक सहित 12 आरोपीयों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया हे।
इस घटना की जाँच अपराध धारा 420, 506120 (बी) भादवि के अन्तर्गत थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे आवेदक के साथ नौकरी देने के नाम पर 1.35 करोड रूपये की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।जाँच में तथ्य सामने आया कि आरोपीयों द्वारा अलग- अलग नाम से जॉब देने वाली कम्पनी के नाम की वेबसाइट बनाई जाती थी। जिसके बाद आरोपीयों द्वारा उस वैबसाइट को विजिट करने वाले लोगों को डाटा निकाल कर लोगो कॉल करके उनकी जरूरत के हिसाब की नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया जाता था आरोपी अपनी वेबसाइट को इस प्रकार डिजाइन करते थे जिसमे उस वैबसाइट मे ही पेमेंट गेटवे उपलब्ध होता जिसके कारण लोगो द्वारा उस वैबसाइट पर विश्वास कर लिया जाता था और रूपये की ठभी उसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही होती थी। जिसके बाद अलग-अलग चार्ज के नाम पर लोगों से रूपये की मांग कि जाती थी। आरोपी अपनी पहचान छुपाने व पुलिस से बचने के लिये फर्जी नबरों से कॉल करते थे एक नम्बर को 5 से 10 कॉल करने के बाद बंद कर दिया जाता था एवं वैबसाइट के पेमेंट गेटवे मे भी फर्जी दस्तावेज लगा कर गेटवे प्राप्त किया जाता था इसके साथ ही आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिये समय-समय पर बदलते थे अपने काल सेंटर की लोकेशन ।आरोपीयो द्वारा फरियादी से बात करने के लिये मेल आईडी का उपयोग किया जाता था। आरोपीयो द्वारा मेल आईजी का उपयोग वीपीएन लगा कर किया जा रहा था। एवं गेटवे मे लिंक बैंक खाते से रुपये एटीएम के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों से निकाले जा रहे थे।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले कॉल सेंटर से नेपाल नागरिक सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे अपराध में प्रयुक्त 4 मोबाईच फोन, 2 लैपटॉप को जप्त किया गया।आरोपियों के द्वार अभी तक 97 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है ।