इंदौर । लोकायुक्त पुलिस ने आज मानपुर क्षेत्र के एक पटवारी को शिकंजें में लिया।पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महू तहसील के मानपुर टप्पे के गांव खुर्दी का मामला सामने आया है। जहां जमीन में आपसी बंटवारे के मामले को निपटाने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।
पीड़ित वीरेंद्र गुर्जर का कहना है कि उसकी जमीन की आपसी पटवारी के मामले को निपटाने के लिए पटवारी द्वारा 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके लिए पीड़ित द्वारा उसे 10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके पटवारी द्वारा बाकी के 15 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
जिसमें पीड़ित वीरेंद्र गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने आवेदन की सत्यता की प्रमाणिकता होने के बाद योजना तैयार की और योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को ट्रैप किया। वही जब पीड़ित द्वारा उसे रिश्वत की जा रही थी तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।