अनुराग शर्मा सीहोर
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस दावेदार का टूटा मंच..कोई हताहत नहीं,गनीमत रही कोई बडी घटना नही घटी..
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रमूख रूप से मोजूद थे मंच पर, समय रहते संभल गए काग्रेस नेताकांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पोस्ट पहुंचे थे ।पोस्ट आफिस के पास कांग्रेस के दावेदार राजीव गुजराती ने बनाया था स्वागत मंचमंच पर ज्यादा लोग चढ़ने के कारण मंच धसका, कुछ नेता नीचे गिरेलेकिन जीतू पटवारी बाल बाल बचे ,बड़ा हादसा टला , मुख्य मार्गो से होती हुई यात्रा बड़ा बाजार पहुचेगी , जहां होगी जन सभापूर्व आष्टा के नपा अध्यक्ष कैलाश परमार सहित कई नेता निचे गिरे, समय रहते संभल गये बरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post