रायसेन। नगर में पेंशनर्स एसोसिएशन का चुनाव हुआ,जिसमें हुए मतदान के परिणाम हनुमंत प्रसाद शर्मा के पक्ष में आया और चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक स्पष्ट बहुमत मिलने पर पेंशनर्स एसोएिशन के जिलाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद शर्मा चुने गए। पंडित नरेश चतुर्वेदी ने बताया की जिला पेंशनर्स एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। चुनाव में 400 वोटर थे जिनमें से 332 मतदाताओं ने मतदान किया और 186 वोट हनुमंत प्रसाद शर्मा को मिले व प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को केवल 74 वोट प्राप्त हुए।