– केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव श्री चौहान ने नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ
रायसेन। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव विशाल चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच तथा उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां आयोजित स्वास्थ्य मेले में भी चिकित्सकों तथा उनकी टीम द्वारा बीपी, डाईबिटीज, टीबी, एनीमिया सहित अनेक प्रकार की जांचे नि:शुल्क की जा रही हैं तथा स्वास्थ्य परामर्श और उपचार भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीस वर्ष तथा उससे अधिक आयु के व्यक्ति को बीपी की जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए। साथ ही पौष्टिक भोजन और स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाना चाहिए। इस स्वास्थ्य मेले में टीबी की भी जांच की जा रही है। टीबी रोग का सम्पूर्ण इलाज 06 महीने में संभव है।