रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के सफल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपूसे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर दो अलग अलग स्थानो पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तेज नारायण पिता केदार सिंह राजपूत आयु 58 साल निवासी वार्ड न. 11 पटेल नगर रायसेन व खिलान सिंह पिता मल्थू सिंह कुशवाहा आयु 57 साल निवासी ग्राम नकतरा थाना देवनगर जिला रायसेन से कुल 4 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 30 हजार रुपये का अवैध गाँजा बैंचने की फिराक मे होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अवैध गाँजा विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रायसेन पेश कर जिला जेल रायसेन दाखिल कराया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक मनोज सिंह, एसएसपी भरत सिंह, एसएसपी श्रेया विश्वकर्मा, एसएसपी सतीश जालवान, प्रआर संजीव धाकड़, प्रआर दुर्गेश राजपूत, प्रआर. अमित राजपूत, पीआर हरवंश बघेल, पीआर, मनीष त्रिपाठी, आर.एस. शशांक दीक्षित, आर.के. भरत मुनिया, आर. सुनील अटल