मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव अंबाड़ी मैं रहने वाले ब्रज अहिरवार की दीवार बारिश होने से भरभरा कर गिर गई हालांकि मकान में रहने वाले व्यक्तियों को कोई चोट नहीं लगी।
बाते दे की क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है जिससे कच्ची मकान की दीवारों में सीडन आने लगी है जिससे गरीबों के मकान गिरने लगे हैं।
बाते दे की बरीश के मौसम में कच्चे मकान में रहने वाले व्यक्तियों की मुसीबतें बढ़ गई है कच्ची दीवार में पानी लगने के कारण दीवार कमजोर होकर गिर जाती है यही हुआ कि अंबाड़ी में रहने वाले ब्रज अहिरवार के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई मकान की दीवार बाहर की साइड गिरी है जिससे किसी को जनहानि नहीं हुई ब्रज अहिरवार ने बताया है कि हम सभी लोग मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे कि रात में अचानक जोर से आवाज आई हमने देखा तो हमारे कमरे की दीवार बाहर साइड गिर गई थी जिससे मुझे काफी नुकसान हुआ हालांकि मेरा परिवार सुरक्षित है