-जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मांग
सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत बीरगांव नगर पालिका निगम के वार्ड 5 के पार्षद वेदराम साहू ने मतदाता सूची में हजारों मतदाता फर्जी होने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर से जांच कर फर्जी मतदाताओं को निकालने की मांग की है।
पार्षद एवं छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच रायपुर के प्रमुख वेदराम साहू ने गुरुवार को कलेक्ट्रेड कसर्यालय एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत में कहा है कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रं.48 में हजारों फर्जी वोटर का नाम जुड़ा हुआ है सूची में ऐसे मतदाताओं का नाम जुड़ा है जो कि उक्त पते पर निवास ही नहीं करते बल्कि अन्य विधानसभा जैसे आरंग, रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर, अभनपुर और धरसींवां विधानसभा के गांवों में निवासरत है और वहां के मतदाता सूची में उन सभी का नाम भी है उन्होंने निष्पक्ष मतदान कराने रायपुर ग्रामीण
विधानसभा की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य अच्छे अधिकारियों से कराने की मांग की है