Let’s travel together.
nagar parisad bareli

धूमधाम के साथ निकला रंग पंचमी का भव्य जुलूस, कहीं रंग गुलाल तो कहीं फूलों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

0 308

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर नीरा चौधरी ने जुलूस का किया स्वागत

सी एल गौर

रायसेन। मंगलवार को श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी पर्व के मौके पर नगर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहर के धर्म प्रेमी जैन गणमान्य नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए जुलूस स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने से होकर सागर मार्ग होते हुए मुखर्जी नगर चौराहा से होकर भोपाल सागर तिराहा जहां जुलूस में शामिल लोगों का रंग गुलाल बरसा कर जमकर स्वागत किया गया । जुलूस में शामिल धर्म प्रेमी रंग पंचमी की खुशी में नाचते झूमते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर चल रहे थे। इसके पश्चात जुलूस भोपाल मार्ग स्थित थाना कोतवाली के सामने पहुंचा यहां से होते हुए गंज बाजार में प्रवेश कर स्थानीय महामाया चौक पर पहुंचा जहां जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए खुशियां मनाई एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी इसके पश्चात श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति द्वारा समापन की घोषणा करते हुए सभी सनातन धर्म प्रेमियों का दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।

इन स्थानों पर रंग पंचमी के जुलूस का हुआ भव्य स्वागत

रंग पंचमी के पावन पर्व पर निकाले गए भव्य जुलूस का स्वागत स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने पूर्व नप अधक्ष एवं पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष जमुना सेन एवं उनके समर्थकों द्वारा रंगगुलाल बरसा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया एवं लोगों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई, इसके साथ ही जुलूस का स्वागत पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर एवं उनके समर्थकों द्वारा जुलूस का रंगलाल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात रंग पंचमी का जुलूस जैसे ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के सागर मार्ग स्थित निवास के सामने पहुंचा तो वहां आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में भाग लेने आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर नीरा चौधरी सहित उनके समर्थकों एवं अनेक भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा निवास से बाहर आकर रंग गुलाल बरसाते हुए जुलूस में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया एवं जुलूस पर पुष्प वर्षा भी की गई, इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


इसके अलावा जुलूस का स्वागत मुखर्जी नगर एवं सागर भोपाल तिराहा पर रंग पंचमी के जुलूस का गुलाल बरसा कर भव्य स्वागत किया । इसके बाद जुलूस थाना कोतवाली के सामने पहुंचा जहां प्रजापति समाज के अध्यक्ष शंकर लाल चक्रवर्ती एवं समाज के कार्यकर्ताओं एवं पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल रैकवार द्वारा रंग गुलाल बरसा कर जुलूस में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया । जुलूस गंज बाजार होते हुए महामाया चौक पहुंचा जहां लोगों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए रंग पंचमी पर्व का जश्न मनाया, इस मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर रंग पंचमी पर्व की खुशियां मना रहे थे यहां महामाया चौक पर ही जुलूस का समापन किया गया।

रंग पंचमी पर्व पर परंपरागत निकाले गए जुलूस में श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पति राम प्रजापति पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव, लीला प्रसाद सोनी, जमुना सेन, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र सिंह राठौर, कन्हैया लाल सूरमा,
दौलत सेन, शिवजीत राठौर, मनोज यादव, संघर्ष शर्मा, जगत महाराज,अभिषेक शुक्ला, मूलचंद कुशवाहा, नरेंद्र माहेश्वरी, देवेंद्र सेन, जमुना कुशवाहा, किशन चक्रवर्ती, राधे सेन, राधे सराठे, कंछेदी चक्रवर्ती, प्रकाश मालवीय, राहुल कर्ण, अशोक मांझी, विजय लोहट, सूर्या सेन, रूपेंद्र चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती, कमलेश चौहान, राजेश अहिरवार, मेघराज सहित काफी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी, हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811