बकस्वाहा से अभिषेक असाटी
बक्सवाहा नगर के अशासकीय विद्यालय एस पी के जैन मेमोरियल स्कूल में विश्व जल दिवस के उपलक्ष में लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी । विद्यालय के संचालक दिलीप मलैया ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत ” आदृश्य भूजल को दृश्यमान बनाना ” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता नारे लेखन, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर बजरंगी चौधरी अकाउंट मैनेजर प्रणय रंजन खटुआ कंट्रक्शन मैनेजर रितेश शर्मा एडमिन मैनेजर आशीष शर्मा राजेश पाटीदार हिमांशु कुमार राहुल भंडारी ने भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रों एवं नारी की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा आर्या सोनी के द्वारा सरस्वती वंदना एवं आराध्या जैन के द्वारा स्वागत गीत से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। एल. & टी. कंपनी के श्री राजेश पाटीदार द्वारा जल के महत्व को प्रदर्शित करते हुए एक डाक्यूमेट्री दिखाई एवं सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में सभी विधाओं में प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया एवं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में कंपनी की ओर से अरविंद यादव ने जल संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों से संवाद किया एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कृष्णा दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन भैया लाल यादव ने किया।