संत शिरोमणि श्री रविदास के जीवन मूल्यों एवं सामाजिक समरसता पर कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताएं
रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
मन ही पूजा,मन ही धूप। मन ही सेऊं, सहज स्वरूप के भाव के साथ 7 अगस्त को शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में संत शिरोमणि श्री रविदास के विचारों के प्रवर्तन के संबंध में चित्रकला ,निबंध,भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ पी.एल.जैन के मार्गदर्शन एवं प्रभारी डॉ.अवधेश जैन के निर्देशन में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन मूल्य एवं सामाजिक समरसता में योगदान विषय पर विविध प्रतियोगिताएं संपादित हुई।
सर्वप्रथम निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु.महिमा राठौर, द्वितीय कु हिमानी सेन, तृतीय कु.नविता विश्वकर्मा रही।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु.दुर्गेश नंदिनी विश्वकर्मा,द्वितीय कु. करुणा तिवारी और चित्रकला प्रतियोगिता में कु.रागनी पटेल प्रथम,कु. अपर्णा दुबे द्वितीय एवं मुसर्रत बानो तृतीय स्थान पर रहीं।संत रविदास जी के भजन गायन में प्रथम कुमारी रागनी पटेल , द्वितीय कुमारी करुणा तिवारी और तृतीय स्थान कु.पूजा पटेल का रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पी.एल.जैन ने कहा संपूर्ण भारतवर्ष में मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए संत शिरोमणि श्री रविदास जी का नाम सर्वोपरि है ।डॉ अवधेश जैन ने संत शिरोमणि श्रीरविदास जी को एक महान संत बताते हुए कहा कि जाति प्रथा के भेदभाव, निरक्षरता,पाखंड, अंधविश्वास और कुरीतियों से मुक्ति दिलाने में उनका नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है ।निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी में डॉ.आराधना श्रीवास, डॉ.ममता संघी, डॉ उमेश दीपांकर रहे। गायन प्रतियोगिता में डॉ पूजा जैन, श्रीमती शिखा यादव,डॉ. राजेश पौराणिक एवं चित्रकला प्रतियोगिता में श्रीमती नयनतारा ,डॉ शिरीन खान रहीं।इस अवसर पर डॉ एन. पी. नायक और महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।