Let’s travel together.

कार्यक्रम आयोजित कर दी सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम आयोजित कर दी विदाई

0 486

प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल में लाइंस क्लब ने दी विदाई

विनोद साहू बाड़ी रायसेन

डांक्टर बीडी यादव का हमारे शहर से बहुत लगाव रहा .डाँ.बीडी यादव 1990 की दशक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएँ दी उन्होंने बाड़ी व आसपास के क्षेत्र में लोंगो को कभी यह कमी महसूस नहीं दी कि उनका इलाज बाड़ी जैसी छोटे शहर में अपनी से असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाई ..
उनकी लग्नशीलता के चलते बाड़ी शहर में लोंगो को जोड़ते हुए लाइंस क्लब की स्थापना की ।

वर्तमान में सेवानिवृत्त होने से पहले डाँ. बीडी यादव बरेली में अपनी सेवाएं दे रहे थे ..उन्होंने डाँक्टरी के अलावा सामाजिक सरोकार से भी गहरा संबंध रहा ..डाँ. यादव ह्रदय रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही मरीजों को अपने शालीनता और अपनेपन से मरीज को इलाज से बेहतर मानसिक रूप से तंदुरुस्त कर देते थे ..
प्रगति हायर सेकंडरी में हुआँ विदाई समारोह।
लाइंस क्लब के संस्थापक रहे डाँ.बीडी यादव की सेवानिवृत्त होने के बाद शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रगति हायर सेकेंडरी के संचालक रजि थामस के साथ ही भोपाल से डाँ.गिरीश पालीवाल , काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीतेंद्र मिश्रा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी एंव नगर के सभी लाइंस क्लब सदस्य मौजूद रहे ..
बाड़ी शहर में देंगे अपनी सेवाएं।
डाँ. बीडी यादव भले ही बरेली में निवासरत रहे लेकिन अपने लगाव और कर्तव्यों के चलते बह बाड़ी शहर में तीन घंटे अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिवद्ध हैं ..
बरेली में पालीवाल अस्पताल की होगी स्थापना ।
विदाई समारोह का स्वागत उद्ववोधन देते हुए रजि थामस द्वारा बताया कि डाँ.गिरीश पालीवाल द्वारा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बरेली में अस्पताल खोलने पर कार्य शुरु करने की बात कही .डाँ. साहब भले ही शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त जरूर हुए लेकिन बह अपने कर्तव्यों से कभी रिटायर्ड नहीं होते बह अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे । इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्र के लोगों और हाइवे के सड़क हादसों में घायल मरीजों अब भोपाल जाने से राहत तो मिलेगी ही साथ ही घायल को बह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो अभी तक भोपाल में ही मिलती थी .
मंच का संचालन शिक्षक केके नामदेव एंव उपस्थित महानुभावों का आभार रजि थामस ने माना ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     मध्यप्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811