Let’s travel together.

कार्यक्रम आयोजित कर दी सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम आयोजित कर दी विदाई

0 452

- Advertisement -

प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल में लाइंस क्लब ने दी विदाई

विनोद साहू बाड़ी रायसेन

डांक्टर बीडी यादव का हमारे शहर से बहुत लगाव रहा .डाँ.बीडी यादव 1990 की दशक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएँ दी उन्होंने बाड़ी व आसपास के क्षेत्र में लोंगो को कभी यह कमी महसूस नहीं दी कि उनका इलाज बाड़ी जैसी छोटे शहर में अपनी से असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाई ..
उनकी लग्नशीलता के चलते बाड़ी शहर में लोंगो को जोड़ते हुए लाइंस क्लब की स्थापना की ।

वर्तमान में सेवानिवृत्त होने से पहले डाँ. बीडी यादव बरेली में अपनी सेवाएं दे रहे थे ..उन्होंने डाँक्टरी के अलावा सामाजिक सरोकार से भी गहरा संबंध रहा ..डाँ. यादव ह्रदय रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही मरीजों को अपने शालीनता और अपनेपन से मरीज को इलाज से बेहतर मानसिक रूप से तंदुरुस्त कर देते थे ..
प्रगति हायर सेकंडरी में हुआँ विदाई समारोह।
लाइंस क्लब के संस्थापक रहे डाँ.बीडी यादव की सेवानिवृत्त होने के बाद शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रगति हायर सेकेंडरी के संचालक रजि थामस के साथ ही भोपाल से डाँ.गिरीश पालीवाल , काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीतेंद्र मिश्रा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी एंव नगर के सभी लाइंस क्लब सदस्य मौजूद रहे ..
बाड़ी शहर में देंगे अपनी सेवाएं।
डाँ. बीडी यादव भले ही बरेली में निवासरत रहे लेकिन अपने लगाव और कर्तव्यों के चलते बह बाड़ी शहर में तीन घंटे अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिवद्ध हैं ..
बरेली में पालीवाल अस्पताल की होगी स्थापना ।
विदाई समारोह का स्वागत उद्ववोधन देते हुए रजि थामस द्वारा बताया कि डाँ.गिरीश पालीवाल द्वारा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बरेली में अस्पताल खोलने पर कार्य शुरु करने की बात कही .डाँ. साहब भले ही शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त जरूर हुए लेकिन बह अपने कर्तव्यों से कभी रिटायर्ड नहीं होते बह अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे । इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्र के लोगों और हाइवे के सड़क हादसों में घायल मरीजों अब भोपाल जाने से राहत तो मिलेगी ही साथ ही घायल को बह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो अभी तक भोपाल में ही मिलती थी .
मंच का संचालन शिक्षक केके नामदेव एंव उपस्थित महानुभावों का आभार रजि थामस ने माना ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगर में मांगों को लेकर सफाई कर्मी हुए लामबंद अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू     |     रायसेन जिले के सलामतपुर में ब्लाक कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक     |         |     एनएच 45 पर स्थित ग्राम कोड़ा जमुनिया में लापरवाही पूर्वक चलाने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल     |     भोपाल मार्ग चौपड़ा के पास गिट्टी पर बाइक फिसल जाने की वजह से महिला घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार     |     यादव समाज यदुवंशी संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में दिया ज्ञापन     |     गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भक्तों ने दी बप्पा को विदाई     |     बीना नदी में दो बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत     |     FB पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     सदालतपुर हाइवे पर बनी चक्काजाम भी स्थिति,SDM ने संभाली स्थिति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811