Let’s travel together.

मुख्यमंत्री शिवराज भी खूब चला रहे बुलडोजर, बलात्कारियों-दंगाइयों के घरों पर

0 521

श्योपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर भी जमकर चल रहा है. प्रदेश में भी अपराधियों के घरों को तुरंत नष्ट किया जा रहा है. ताजा मामले में रायसेन और श्योपुर के हैं. यहां अपराधियों के घर तोड़ दिए गए. रायसेन में जहां हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की गई, वहीं श्योपुर में बलात्कार के आरोपियों के ठिकाने गिरा दिए गए.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. कई को तो उन्होंने दस फीट जमीन के नीचे गाड़ने की बात भी कही थी. उनके निर्देश पर शासन-प्रशासन ने नीतियों में बदलाव कर अपराधियों के लिए कड़े प्रावधान कर दिए. एक तरफ जहां अपराधियों का जुलूस निकाला जा रहा है, तो वहीं उनके घर भी तोड़े जा रहे हैं. इसका उद्देश्य समाज को अपराध मुक्त और अपराधियों में शासन का भय पैदा करना है.
रायसेन में हुई बड़ी कार्रवाई: गौरतलब है कि रायसेन का खमरिया खुर्द गांव कुछ दिनों से हिंसा की चपेट में है. खमरिया गांव में दो गुटों की झड़प के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की और 16 लोगों पर मामला दर्ज किया. इनमें 13 तुरंत हिरासत में ले लिए गए. आरोपियों के पास से 12 बोर की दो राइफल, दो ट्रैक्टर, बोलेरो सहित कई सामान जब्त किया गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घरों को जला दिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही आईजी दीपका सूरी, डीआईजी जगत सिंह राजपूत और कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के घर तोड़ दिए. एक घर से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी और फर्नीचर भी जब्त किया गया.
श्योपुर में रेप के आरोपियों के घर तोड़े: दूसरी ओर, श्योपुर में भी कुछ दिन पहले नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप हुआ था. युवती शहर से सटे हुए रामपुरा डांग इलाके के जंगल में अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी. आरोप है कि यहां बालापुरा और बगवाज इलाके के तीन आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों के नाम मोहसीन, रियाज और सहवाज हैं. इसके बाद बवाल मचा था और लोगों ने प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. ये भी मांग की गई थी कि उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाए. इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के घर तोड़ दिए थे. हालांकि, प्रशासन का कहना था कि ये कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

घोड़ा पछाड़ पुल पर लगी रेलिंग जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा     |     राइट क्लिक ‘-भाजपा का नया गढ़ हरियाणा और कश्मीर में लोकतंत्र की सुखद वापसी-अजय बोकिल     |     शरदीय नवरात्रि सातवां दिन ::  मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 09 अक्टूबर 2024     |     ज़िंदगी की किताब लेकर आए हरीश पाठक-राजेश बादल     |     किसानों ने जिला मुख्यालय पर निकाली विशाल ट्रेक्टर रेली,फसलो का सही दाम मिले इसे लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित     |     शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप आयोजित     |     रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला ट्रेन के इंजन से टकराकर महिला की मौत     |     9 महीने बाद बुदनी में उतरा सीएम का उडऩ खटोला- बुदनी विधानसभा के गांव-नगर में बने हेलीपेड हुए बेकाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811