Let’s travel together.

विदिशा जिले के लटेरी तहसील मुख्यालय पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

0 495

– एक ही परिवार एक दर्जन लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती
– पुलिस ने किया दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

विदिशा से वेदप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

विदिशा जिले के लटेरी तहसील के वार्ड क्रमांक 15 रामपुरा मंदिर में राजपूत परिवार के सदस्य प्रसाद चढ़ाने गए थे उसी दौरान पास ही कुछ विशेष समुदाय के लोग गायों के साथ मारपीट कर रहे थे जिस पर राजपूत परिवार के सदस्यों ने उन्हें रोका तो उन लोगों ने इनके साथ मारपीट कर दी लगभग एक दर्जन घायल विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें अनेक लोगों को शारीरिक फ्रैक्चर है घायलों की माने तो विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडे फरसों का उपयोग किया है तथा हमलावर अपने साथ घर से बंदूक तक लेकर आए थे पुलिस ने दोनों पक्ष के बयानों के आधार पर दोनों पक्ष पर मामला दर्ज किया है।मामले की संवेदनशीलता देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ।

घायलों के मुताविक वह मंदिर में प्रसाद चढ़ा रहे थे और उनकी गाय उन्हीं के खेत में ही थी वही एक समुदाय विशेष के लोग गायों को डंडों से मांग रहे थे तो इन लोगों ने बीच-बचाव किया इस दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों के साथ भी लाठी-डंडों फरसे से मारपीट की गई मामला संवेदनशील होने के कारण लटेरी सहित आसपास के अन्य थानों की पुलिस बल को भी यहां तैनात किया गया घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां भर्ती घायलों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है इस पूरे घटनाक्रम में एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
. घायल व्यक्ति राकेश राजपूत ने कहा कि हम मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे तो हमारी कुछ गाय मंदिर के पास ही हमारे खेतों में चर रही थी वहीं पास में दूसरे पक्ष के (मुस्लिम )घर हैं तो वह लोग गायों के साथ मारपीट कर रहे थे डंडों से हम ने मना किया कि यह मर जाएंगी तो हमारे साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उनके परिजन वगैरह भी आए तो उनके साथ भी मारपीटकी इसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक दूसरे समुदाय के लोग शामिल थे
विदिशा एस पी . मोनिका शुक्ला ने मीडिया को बताया कि ग्राम रमपुरा में गायों की खेत में घुस जाने के कारण विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष के 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं इसमें दूसरे पक्ष पर 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया है तो दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गांव गांव में अलग-अलग दिन किसान मशाल जलाकर  भाव को लेकर निकल रहे हैं जुलूस     |     मझौली में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमिपूजन     |     ऑपरेशन अभिमन्यु अंतर्गत निकाली रैली     |     आशापुरी ग्राम पंचायत का शमशान घाट बदहाल     |     दुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये थाना नटेरन पर ली गई दुर्गा जी की झाँकियों के समिति के सदस्यो की बैठक     |     जागरूकता अभियान ‘अभिमन्यु’ के तहत नटेरन पुलिस ने किया सीएम राइज स्कूल नटेरन में जागरूकता कार्यक्रम     |     नटेरन पुलिस ने की तार चोरो पर की कार्यवाही चोरी गया तार किया जप्त     |     रायसेन जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित     |     पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागृति अभियान  “पॉलिथीन हटाओ, कपड़े का थैला लाओ” लायंस क्लब विदिशा की पहल     |     मंडीदीप पुलिस सख्त अंदाज में सुरक्षा और शांति के लिए सड़क पर  उतरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811