कोरबा। नगर निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में सुबह सुबह ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्रशासनिक अधिकारी में पावरफुल अधिकारी के सरकारी बंगले में छापे की खबर के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि आज तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बंगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी है। टीम छापेमारी की खबर के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते है कि सीजी नंबर की दो इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है। क्योंकि कल आयुक्त कोरबा से नदारत थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये हैं। इससे छापे की खबर लीक होने की बात को बल मिल रहा है।
कोरबा के पूर्व कलेक्टर रानू साहू के रायपुर, रामगोपाल रायपुर व रायगढ़ के सुनील रामदास ठेकेदार के घर भी ईडी के छापे की खबर।
पांच सदस्यी टीम ने आइटीआइ रामपुर स्थित प्रभाकर पांडे के घर में मारा छापा। सुबह पांच बजे से चल रहा है दस्तावेजों की छानबीन। मुख्य द्वार पर तैनात है सुरक्षा बल के जवान।दिल्ली से फ्लाइट से टीम पहुंची रायपुर और रायपुर के बाद कोरबा में ईडी ने मार छापा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.