शिवलाल यादव
रायसेन । नगर के किन्नर समुदाय ने नगर के वार्ड नंबर 16 पुरानी तहसील मोहल्ला से रक्षा बंधन के दूसरे दिन कजलियॉ भुजरियों का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला ।जुलूस किन्नरों के नायक गुरु तमन्ना नायक के नेतृत्व में निकाला गया।
इस जुलूस में रायसेन जिला सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिले के किन्नर शामिल हुए। किन्नर नायक तमन्ना नायक,खुशी नायक का कहना है कि किसानों की अच्छी फसल एवं अच्छी बारिश व जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए कजलियां भुजरियों का पर्व मनाया जाता है । हमारे किन्नर समुदाय ने दुआ करते हैं कि किसानों की अच्छी फसल हो अच्छी बारिश हो एवं जीवन में खूब सुख-समृद्धि बनी रहे ।इस वर्ष हमने दुआ की है कि कोरोना महाप्रलय जैसा समय अब दोबारा इस देश में ना आए ।
सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाने के बाद अगले दिन भाद्रपद माह को कजलियॉ भुजरिया पर्व मनाया जाता है।इसे कजलिया भुजरियॉ पर्व भी कहते हैं । इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलकर गेहूं की भुजरिया देते हैं और उन्हें भुजरिया पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. बुराई को खत्म कर एकता से रहने की कामना करते हैं।यह पर्व अच्छी बारिश होने, फसल होने, जीवन में खुशहाली सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ मनाया जाता है. लिहाजा इस दिन लोग एक-दूसरे को धन-धान्य से भरपूर होने की शुभकामना के संदेश देते हैं ।
किन्नर समुदाय ने ढोलनगाडो डीजे की धुन पर जमकर झूमे नाचे।किन्नरों का यह जुलूस नगर के तहसील मोहल्ला, भोपाल रोड, महामाया चौक, भारत माता चौराहे से वापस इंडियन चौराहे से होते हुए हनुमान चोपड़ा मंदिर भुजरियॉ तलाब पर जाकर विसर्जन हुआ। जुलूस का नगर में जहर जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कजलियों भुजरियों के जुलूस में किन्नर समुदाय रायसेन के तमन्ना नायक गुरू, खुशी, पलक, करीना, सैफाली, झलक ,करिश्मा माधुरी आदि किन्नर शामिल थे।