गोहरगंज/रायसेन।गोहरगंज में पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए होली पर रंग के त्योहार के पूर्व होलिका दहन की शाम फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी द्वारा अपने समस्त स्टाफ के साथ कस्बा गोहरगंज के संपूर्ण मार्गों गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि होली तथा सवे रात तथा आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सकें ।