होली से पहले बरेली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, तहसीलदार निकिता तिवारी एसडीओपी राजीव जंगले एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू रहे मौजूद
सतेंद्र जोशी
रायसेन। कोरोना संक्रमण की बंदिशें खत्म होने से शहर की फिजा में होली की मस्ती घुल गई है। आज रात विभिन्न स्थानों पर होली जलाई जाएगी। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बार होली के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सभी स्थानों पर कंडे की होली जलाने की तैयारियां की जा रही हैं। डॉ देवेंद्र धाकड़ भोपाल न्यूरो सर्जन ने बरेली हिंन्दु उत्सव समिति को एक कुंडल गौवर से बनी लकड़ी नि:शुल्क होलिका दहन के लिए दी |होली के मौके पर शहर में सौहार्द बना रहे और किसी तरह का झगड़ा फसाद ना हो, इसके लिए पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने तहसीलदार निकिता तिवारी एसडीओपी राजीव जंगले एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू के साथ भारी पुलिस बल ने आज शाम 6 बजे शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बरेली थाने से से शुरू हुआ और टाकीज चौराहे बडा़ बजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरा। माना जा रहा है कि होली से पहले पुलिस इसी तरह के और फ्लैग मार्च निकालेगी ताकि लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिले। आमतौर पर बरेली शहर में होली के मौके पर शांति रहती है लेकिन पुलिस ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़े।
तहसीलदार निकिता तिवारी ने कहा कि होली रंगों और भाईचारे का त्योहार है। शांति पूर्वक तरीके से मनाएं। शरारती तत्वों पर नजर रखकर पुलिस का सहयोग करें।अनुविभाग क्षेत्र में एसडीओपी राजीव जंगले ने इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की |