Let’s travel together.

सात साल की बच्ची को पढ़ाई के लिए कलेक्टर ने दी 10 हजार रुपये की सहायता राशि

55

भोपाल। एक सात साल की बच्ची को पढ़ाई के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। दरअसल उसके स्वजन पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं थे उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। इसी वजह से वह कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर आशीषसिंह से मदद के लिए गुहार लगाने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उनकी गुहार सुनने के बाद यह मदद पहुंचाई है। जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।कलेक्टर ने प्राप्त हुए आवेदन को संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही इस संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने दो परिवारों को पहुंचाई आर्थिक मदद

कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में दो परिवारों को रेडक्रास के मद से आर्थिक मदद की। मानवता और सहृदयता का परिचय देते हुए कलेक्टर ने जनसुनवाई में महेश वर्मा के आवेदन पर उनकी बेटी की पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। महेश वर्मा ने आवेदन किया था कि उनकी बेटी मदर टेरेसा स्कूल कोलार में कक्षा पांचवीं में पढ़ती है और बच्ची की ड्रेस, स्कूल, बैग किताबें खरीदने के लिए उसके पास पैसा नहीं है। इसके लिए उसे आर्थिक सहायता दी जाए। वर्तमान में पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई।

एक अन्य आवेदन पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूरतमंद परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। नरेंद्र देव नगर निवासी शांति सूर्यवंशी के पति विकलांग हैं वह लकवा ग्रस्त हैं उनके परिवार की आजीविका के लिए कोई विशेष साधन नहीं है घरों में काम करके घर का खर्च चला रही हैं। अभी कुछ दिनों से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति एकदम बिगड़ गई है इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था आवेदन पर कलेक्टर ने तुरंत ही रेडक्रास से पांच हजार रुपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811