Let’s travel together.

कार में बैठे शख्स ने अचानक खोला गेट स्कूटर सवार महिला सड़क पर गिरकर घायल

66

भोपाल। सड़क पर चार पहिया वाहन चालक कभी भी किसी स्थान पर चलाते समय या खड़े होते समय अपने वाहन का दरवाजा खोल देते हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा शाहपुरा में हुआ। सड़क पर खड़ी कार में बैठे एक शख्‍स ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। इससे एक स्कूटर सवार महिला उससे टकरा गई और उसे चोट लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद कार मालिक से उसका विवाद भी हुआ।

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक अरेरा कालोनी निवासी 52 वर्षीय राजश्री सक्सेना पति प्रवीण सक्सेना गृहणी हैं। 30 जून को वह अपने एक परिचित से मिलने के लिए आकृति ग्रीन के लिए गई थीं। शाम को सात बजे वह वहां से वापस आ रही थी। वह रोहित नगर में मीराज शोरूम के सामने पहुंची और उसी दौरान सड़क पर खड़ी एक कार के बाजू से गुजरते वक्‍त अचानक कार चालक ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजे से टकराने की वजह से वह स्कूटर समेत सड़क पर गिर गईं और उनको सिर, चेहरा और हाथ-पैर में काफी चोट लग गई। उन्होंने कार चालक से विरोध किया तो आरोपित कार चालक और मीराज का मलिक उनसे विवाद करने लगा। काफी समझाने के वावजूद वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ तो राजश्री ने अपने पति को फोन कर बुलाया और शाहपुरा थाने जाकर उसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला को जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। फिलहाल आरोपित कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मोटर व्हीकल एक्‍ट के तहत कार्रवाई

टीआइ शाहपुरा अवधेश भदौरिया ने बताया कि इस तरह से सड़क पर कार खड़ी कर अचानक से दरवाजा खोल देने से महिला को चोट लगी है। उसके बाद अभद्रता करने पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। इस प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811