सांची से देवेंद्र तिवारी
आगामी होली पर्व को लेकर थाना सभागार में शांति समीति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नायब तहसीलदार थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार आगामी होली पर्व को देखते हुए थाना सभागार में शांति समीति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी श्रीमती अदिति भावसार ने की बैठक में नायब तहसीलदार नियति साहू थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित व्यापारी उपस्थित थे ।
आगामी होली पर्व को देखते हुए एसडीओपी श्रीमती भावसार ने नगर वासियों से होली पर्व सोहार्द पूर्ण वातावरण में की अपील की तथा उन्होंने कहा सूखे गुलाल से होली खेली जाये तथा जो न चाहे उनपर जबरदस्ती रंग गुलाल न डालें शांति पूर्वक होली मनाये होली पर्व हमें हिलमिल कर त्योहार मनाने का संदेश देता है उन्होंने पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने लोगों के सुझाव भी लिये इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती साहू ने कहा होली के विभिन्न रंगों की तरह हमें भी मिलजुल कर त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाना है इस अवसर पर उन्होंने नगर में विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद को पानी की व्यवस्था करने साफ सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए इस अवसर पर उन्होंने कहा हरेभरे पेड़ न काटें होलिका दहन में सूखी लकड़ी वह कंडो का उपयोग करें हमें बृक्षो की सुरक्षा करना है तथा बृक्षारोपण कर नगर को हराभरा बनाने के लिए शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक सक्षम लगाना है ।
थाना प्रभारी श्री भाटी ने कहा नगर में हर वर्ष की भांति शांति पूर्ण ढंग से होली पर्व मनाये उन्होंने कहा यह नगर विश्व में शांति का संदेश देता है हमें इस संदेश के अनुसार त्योहार मनाना है उन्होंने कहा हम पूरी तरह आपराधिक तत्वों पर नजर रखेंगे तथा जो भी शराब पीकर शांति भंग करने का प्रयास करेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी उन्होंने कहा सभी लोग शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाये । उन्होंने कहा होलिका दहन में समय से करना है किसी भी प्रकार की छोटी मोटी बात पर गौर नहीं करना है किसी भी प्रकार की शांति भंग होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे । हालांकि नगर में पुलिस गश्त जारी रहेगा तथा नगर के सभी होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस की नजर रहेगी । इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रशासन को अपने अपने सुझाव दिए जिस पर प्रशासन ने सभी सुझावों पर विचार कर कदम उठाने का आश्वासन दिया ।