भोपाल।राजधानी भोपाल में ATS ने 6 आतंकियो को गिरफ्तार किया है।आतंकियो ले पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है।सूत्रों के अनुसार दो आतंकी भोपाल के ऐशबाग थाने इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाकर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।जिस मकान में यह लोग रह रहे थे
इस बिल्डिंग से धार्मिक साहित्य दर्जन भर से ज्यादा लैपटॉप भी जब्त किए गए है।इस ऑपरेशन के अलावा करोद इलाके में ही एक छापा मारा गया।वहां से लोकल मॉड्यूल के चार आतंकी की गिरफ्तार होने की सूचना मिली है।
बताया जा रहा है आतंकियों ने छुपने के लिए ठिकाना भोपाल में यहां बनाया था
उज्जैन इंदौर समेत मध्यप्रदेश में पहले भी सिमी आतंकवादियों का मूमेंट रहा हे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ATS ने 6 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। इनमें से दो आतंकी ऐशबाग इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए से रह रहे थे। इनकी निशानदेही पर करोंद इलाके की खातिजा मस्जिद के करीब एक घर में रह रहे चार लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों के पास से विवादित किताबें और लैपटाॅप मिले हैं। खुफिया एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश ATS को सूचना मिली थी कि भोपाल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पड़ताल के बाद शनिवार देर रात पुलिस ऐशबाग पहुंची और एक बिल्डिंग में छापा मारा। यहां से दो लोगों को पकड़ा गया।