सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
शनिवार को रायसेन जिले के राशन उपभोक्ता केंद्र गीदगढ़ में फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव के निर्देशन में सेल्स्मेन फैमिद खान द्वारा शिवशंकर विद्या मंदिर स्कूल बालमपुर में कैंप लगाकर राशन उपभोक्ताओं के आधार इकेवाईसी का कार्य किया गया। जिसमें आधार एवं मोबाइल नंबर को राशन कार्ड से लिंक किया गया। बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले समस्त उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी उनकी उचित मूल्य की दुकानों में अपडेट किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। शासन द्वारा राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ईकेवाईसी होना अनिवार्य किया गया है। जो भी राशनकार्ड धारी परिवार हैं उनके सभी सदस्यों की केवाईसी हो सके इसके लिए उचित मूल्य की दुकान में सभी सदस्य केवाईसी के लिए आधार कार्ड साथ मंगवाया जा रहा है। इसी क्रम में गीतगढ़ उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन फेमिद खान द्वारा बालमपुर पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी की गई। जिसमें आधार एवं मोबाइल नंबर को राशन कार्ड से लिंक किया गया। वहीं गीदगढ़ के 1128 उपभोक्ताओं में से लगभग 700 उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी हो चुकी है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861