सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
शहर के कागदीपुरा स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन महाराज श्री अंकित कृष्ण तेंगुरिया बटुक जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में धर्म का बहुत बड़ा महत्व है हम संसार में बहुत पुण्य करते हैं लेकिन पाप करने से पुण्य का लाभ नहीं मिल पाता, यही कारण है कि आज मनुष्य सबसे
ज्यादा परेशान हैं। बटुक जी महाराज ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज की चमक दमक वाली जिंदगी में पूजा-पाठ और भक्ति के लिए जरूर समय निकालिए, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरुओं का आशीर्वाद हमें सदैव लेते रहना चाहिए इससे हमारा जीवन सफल होगा और सरल बनेगा। गोवत्स पंडित अंकित कृष्ण तेंगुरिया ने कहा कि भगवान ने भी अपनी मनुष्य जीवन में माता-पिता और गुरुओं का आदर सदैव किया है ,उनका अनादर जीवन में हमेशा संकट लेकर आता है। कथा स्थल बटेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थी। इस दौरान कई क्षेत्रों से पधारे
संगीत कलाकारों की प्रस्तुति और महाराज श्री द्वारा गाए गीतों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को वामन अवतार के प्रसंग पर कथा होगी। कथा प्रतिदिन बटेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है जिसमें शहर भर के श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कथा के अंत में मुख्य यजमान दामोदर प्रसाद शर्मा ने व्यास गादी से भागवत पुराण की आरती उतारी और आचार्य पंडित सत्येंद्र शर्मा ने पूजा पाठ संपन्न कराई। बटेश्वर महादेव सेवा संस्थान के सदस्य और पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से कथा स्थल पर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।