Let’s travel together.

गल्ला मंडी के पीछे स्मैक बेचने आए दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख 25 हजार की स्मैक जब्त

0 97

 

शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस की कार्रवाई

– दो आरोपी गिरफ्तार

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस ने 2 लाख 25 हजार रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशीला कारोबार से जुड़े यह आरोपी बाइक पर सवार होकर गल्ला मंडी के पीछे स्मैक बेचने के लिए आए हुए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 15 ग्राम स्मैक जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार गल्ला मंडी के पीछे स्मैक बेच रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम को पहुंचाया गया था। जहां पुलिस टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 15 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया। पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम विवेक यादव पुत्र पवन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम कारोठा दूसरे ने अवनीश यादव पुत्र उधम सिंह यादव उम्र 19 साल निवासी कारोठा बताया था। दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख 25 हजार रुपए की कीमत की 15 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक बाइक को बरामद किया है।

एक माह के भीतर 20 लाख रुपए की स्मैक जब्त-

शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस बीते एक महीने में 20 लाख रुपए की स्मैक जब्त की है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है जो इस कारोबार से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि करैरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ भी बीते दिनों बड़ी कार्रवाई की।

पुलिस कर रही है लगातार कार्रवाई –

शिवपुरी जिले में लगातार मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शिवपुरी जिले में करैरा, बदरवास और खनियांधाना पुलिस ने बीते दिनों कई आरोपियों को पकड़ा है और इनके पास से बड़े स्तर पर मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं। खनियांधाना पुलिस ने तो बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां पर एक अंतराज्यीय गिरोह को पकड़ा था जिसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह भदौरिया का कहना है कि मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करके आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना पुलिस का लक्ष्य है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811