– शिवपुरी के पोहरी में पत्रकारों को दी अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में भाजपा की जीत मोदी जी की लोकप्रियता की जीत है ।साथ साथ भाजपा के हर कार्यकर्ता की जीत है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार शिवपुरी जिले के पोहरी में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही।
श्री तोमर श्योपुर जिले के दौरे पर जा रहे थे। इस दौरान शिवपुरी के पोहरी से होकर गुजरे तभी पत्रकारों को उन्होंने अपनी यह प्रतिक्रिया दी। श्री तोमर ने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भाजपा चुनाव जीतने में कामयाब रही। भाजपा को जीत दिलाने पर उन्होंने जनता के प्रति भी आभार जताया।