जिला पंचायत सदस्य ने कहा ये सर्वधर्म की नई सोच पर मोहर है
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
यूपी सहित पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा को 4 राज्यों में मिली शानदार सफलता की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया आतिशबाजी की ओर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि ये सर्वधर्म की नई सोच पर मोहर है।
भाजपा की शानदार जीत पर जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि सर्वधर्म मिलकर आज नए सोच सकारात्मक कार्यों पे मोहर लगाए है, भारतीय राजनीति के केंद्र बिंदु उत्तरप्रदेश, देवभूमि उत्तराखंड, संस्कृति धरोहर मणिपुर, आधुनिक भारत गोवा मे जीत बताता है बीजेपी न सिर्फ पुरातन धर्म और संस्कृति का समर्थन कर्ता है अपितु वो समाज के अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलने वाला अंत्योदय के उपदेशो और विचार धारा मे विकास और गोवा की जीत आधुनिकता वैज्ञानिकता को अपनाने वाला समय के साथ देश को सशक्त करने वाली पार्टी है।
सर्वधर्म,सर्वहित मे अनेको अफवाह फैले सिर्फ राजनितिक सड्यंत्र मे परन्तु जिसका मार्ग कठिनाई से भरा न हो वैसा कोई सफलता सफलता नहीं कहलाता, अगर देश मे अलगाव वाद, किसान विरोधी भ्र्म या मुफ्तखोरी की घोषणा करने वाली पार्टी रहता तो आज पंजाब की जनता भी बीजेपी को निसंदेह चुनते…