Let’s travel together.

मार्च-अप्रैल में ठंडी रही एसी की बिक्री 15 मई के बाद पखवाड़े भर में बना बिक्री का रिकार्ड

57

रायपुर। पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष मार्च-अप्रैल का महीना कम तपाने वाला रहा है। इसका नतीजा यह रहा इन दोनों महीनों में एसी की बिक्री ठंडी रही। वहीं 15 मई के बाद पखवाड़े भर में ही एसी की बिक्री ने नया रिकार्ड बनाया है। बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर में ही एसी की इतनी बिक्री हो गई,जो माह भर में होती है। कारोबारियों के अनुसार 15 मई से लेकर 31 मई की अवधि में प्रदेश भर में लगभग 20 करोड़ की बिक्री हुई है,इतनी बिक्री तो माह भर में ही होती है।

उपभोक्ताओं को पसंद आ रहा काम्बो आफर

एसी के साथ ही इस वर्ष टीवी, फ्रीज की बिक्री भी जबरदस्त हुई है। नई टेक्नोलाजी वाले फ्रीज की मांग जबरदस्त हुई है। विशेषकर वन टच वाले फ्रीज काफी पसंद किए जा रहे है। ये फ्रीज टच करते ही खुल जाते है और आपको बासी भोजन होने पर अलर्ट भी कराते है,ये फ्रीज आपका बिजली भी बचाते है। इसके साथ ही वाशिंग मशीन भी नई टेक्नोलाजी वाले आए हुए है।

\Bकाम्बो आफर में फायदा ही फायदा\B

इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए काम्बो आफर की सौगात भी दीजा रही है। काम्बो आफर में उपभोक्ताओं को कंपनियों के छूट के अलावा सीधे-सीधे पांच से सात प्रतिशत की छूट अतिरिक्त होती है। इसके चलते उपभोक्ता भी काम्बो आफर काफी पसंद करते है। इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी मंशा मेघानी का कहना है कि काम्बो आफर में फायदा ग्राहकों का ही होता है,इसकी रूपरेखा ही ऐसे बनाई जाती है कि ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा हो।

\Bआकर्षक फाइनेंस स्कीम\B

काम्बो आफर के साथ ही संस्थानों में आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी दी जा रही है,यह स्कीम कम से कम ब्याज दरों और लोएस्ट डाउन पेमेंट में उपलब्ध कराई जा रही है। फाइनेंस कराने वाली संस्थानों द्वारा ये आफर दिए जा रहे है।

\Bआफरों की बनाई जा रही रणनीति\B

अब मानसूनी बौछार भी शुरू होने को है,ऐसे में कारोबार की रफ्तार बढ़ाने इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों द्वारा आफरों की रणनीति भी बनाई जा रही है। आफर इस प्रकारसे तैयार किए जा रहे है,जो उपभोक्ताओं को ज्यादा सेज्यादा पसंद आएंगे। लोएस्ट डाउन पेमेंट व आकर्षक ब्याज दर के साथ ही उपहार योजना भी रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811