– महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
– विकासखण्ड स्तर पर हुए कई आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
महिलाएं अपने को किसी भी परिस्थति में अपने आप को अकेला न समझें, हम उनके साथ है। महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हर कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। यह कहना है जिला विधिक प्राधीकरण की सचिव एवं न्यायधीश अर्चना सिंह का। वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला कैंसर रोग स्क्रीनिंग एवं खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने की व बिशिष्ठ अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान तथा डॉ नीरजा शर्मा रहे।
स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए न्यायधीश अर्चना सिंह ने कहा कि महिला दिवस केवल एक दिन का न रह जाए इस दिन को याद कर रह दिन महिलाओं को एक जुट होकर अपने उपर हो रहे अत्याचारों का डटकर मुकाबला करना है। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों की सूचना जिला विधिक प्राधीकरण कार्यालय को प्रदान करें तो सूचना दाता का नाम गुप्त रखा जाएगा और पीडित महिला की हर संभव मदद की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नीरजा शर्मा ने उपस्थित महिलाओं हीे महिलाओं की दुश्मन कहावत को समाप्त कर महिला ही महिला की साथी का अनुसरण करने का अहवान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के हित में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो को रेखाकित करते हुए कहा कि महिला आगे आएं और अवसर को सफलता में परिवर्तित करें।
कार्यक्रम को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने भी संबोधित किया और महिलाओं को सशक्त जागरूक तथा संघर्षशील बनने का आहवान किया। इस अवसर पर डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ अर्पित बंसल, डॉ. गोविदं रावत, डॉ अभिषेक गोयल ने उपस्थित रोगियों का उपचार किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ संतोष पाठक, सर्जन डॉ गुप्ता, डॉ सुनील कुमार, आरबीएसके कोर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, डॉ. प्रवीण वर्मा, डॉ नीरज सुमन, डॉ. यशस्वी मेहता, डॉ रजावत सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।