Let’s travel together.
Ad

विरोधियों को फसाने खुद पर चलवाई थी गोली:घर की तलाशी में अवैध हथियार सहित गांजा बरामद

0 611

 

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह.स्थानीय मुश्की बाबा क्षेत्र में बंदूक की गोली से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला 25 मई को सामने आया था जिसके बाद शैलेंद्र अवस्थी (28) ने बृजेश और राघवेंद्र नाम का जिक्र किया था,।इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई इसके बाद घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता में किया।
शैलेन्द्र अवस्थी गोली से घायल अवस्था में जिला अस्पताल दमोह पहुंचा था, जहां उसके द्वारा इमलाई घोना के दो व्यक्तियों ब्रजेश व राघवेन्द्र पटेल द्वारा मुश्कीबाबा से पथरिया तिराहा के बीच पिस्टल से गोली मारना बताया था। शैलेन्द्र अवस्थी की रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध 25 मई को 19.30 बजे अपराध क्र 341/23 धारा 307, 34 ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह(एस एस पी) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रकरण की तत्परता से विवेचना एवं निराकरण हेतु थाना प्रभारी दमोह देहात को निर्देशित किया गया।
घटना प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध प्रतीत होने से विवेचना के दौरान बताये घटना स्थल पर उपस्थित व्यक्तियों से पूंछताछ की गई, जिनके द्वारा फरियादी के बताये स्थान पर घटना घटित होना नही पाया गया,थाना क्षेत्र एवं कोतवाली के मुखबिरों से घटना की सत्यता के संबंध में पता लगाने हेतु कहा गया तब जानकारी मिली कि प्रार्थी के साथ के व्यक्ति ही घटना में शामिल हैं। घटना स्थल संभवतः प्रार्थी का घर है, उक्त सूचना पर बारीकी से विवेचना करने पर व एफआईआर में चक्षुदर्शी साक्षी रवि प्रजापति से सघनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। रवि प्रजापति ने बताया कि शैलेन्द्र अवस्थी का कुछ दिन पहले कीर्ति स्तंभ के पास ब्रजेश पटैल से झगड़ा हो गया था, जिस पर से ब्रजेश ने शैलेन्द्र व अन्य लोगों पर कोतवाली थाना पर रिपोर्ट लिखवाई थी, उसी का बदला लेने के लिये शैलेन्द्र ने अविनेश ठाकुर, रवि प्रजापति जितेन्द्र अवस्थी के साथ मिलकर ब्रजेश व राघवेन्द्र को झूठा फसाने की नीयत से शैलेन्द्र अवस्थी के घर पर अविनेश ठाकुर से एक पिस्टल रवि प्रजापति द्वारा ली गई। उक्त पिस्टल से काफी नजदीक से गोली चलाई गई जो शैलेन्द्र अवस्थी के दाहिने तरफ पसली में लगी बाहर नही निकली और अंदर ही सीने में घुस गई जिससे शैलेन्द्र
अवस्थी को सरकारी अस्पताल दमोह लाया गया, गंभीर स्थिति होने से जबलपुर रेफर किया गया था,जिसकी स्थिति अभी सामान्य है।रवि व जितेन्द्र की निशादेही पर तलाशी ली गई।
रवि व जितेन्द्र के द्वारा दिये गये मेमोरेण्डम के अनुसार घर असाटी वार्ड नं. 01 थाना कोतवाली की तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त देशी 32 वोर की पिस्टल, खाली खोखा एक चादर जिस पर खून के निशान ( धब्बा) लगे हुए हैं बरामद किया गया, साथ ही एक 12 बोर की बंदूक, एक रिवाल्वर, एक चाकू, 10 जिंदा कारतूस, 7.65 mm एवं 04 जिंदा कारतूस 8 mm व 01 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत जीरो की कार्यवाही की जा रही है। धारा 307,34 ता. हि. 25/27 आर्म्स एक्ट इजाफा 120बी, 194, 201 ता.हि. रवि पिता मोहन प्रजापति (28) निवासी धरमपुरा, दमोह थाना कोतवाली, जितेन्द्र पिता राजकुमार अवस्थी (30) निवासी असाटी वार्ड 01 दमोह एवं
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जितेन्द्र पिता राजकुमार अवस्थी उम्र (30) निवासी असाटी वार्ड 01 दमोह पर कार्यवाही की गई
अविनेश ठाकुर निवासी धरमपुरा थाना कोतवाली दमोह फरार है जिसकी तलाश जारी है। इसमें सत्येन्द्र सिंह राजपूत ( थाना प्रभारी थाना दमोह देहात) उनि गरिमा मिश्रा प्रभारी सागरनाका, सउनि विजय चौबे, प्र.आर. आलोक भारद्वाज, प्र. आर भानू उपाध्याय, प्र. आर दिनेश कुढ़ेरिया, आर. बृजेन्द्र आर. आसिफ, आर दीपचंद, आर भोला कुर्मी की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल हाट में सेंट्रल बैंक के कलाकारों ने नए पुराने गीतों की दी प्रस्तुति     |     चुनाव विश्लेषण::बहनो को सरकारी नेग अब चुनाव जीतने का शर्तिया फार्मूला !अजय बोकिल     |     जर्ज़र हो चुके महेंद्रा काम्लेक्स तुडवाने का ठेका होने के  एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका जमींदोज     |     तीन दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन     |     हाई स्कूल के बच्चों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया     |     भोपाल-विदिशा NH 18 अब बनेगा फॉरलेन, सुखी सेवनिया, बालमपुर दीवानगंज सलामतपुर तक रोड बनने का प्रस्ताव हुआ पास     |     TODAY :: राशिफल रविवार 24 नवम्बर 2024     |     बुधनीउपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने उपचुनाव जीत दर्ज की     |     रात में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे कलेक्टर ने कहा मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा जो समस्या हो बताएं     |     सीएम राइज़ एस.जे.एल स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 76 वें स्थापना दिवस मनाया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811