Let’s travel together.

इंस्टाग्राम पर उज्जैन के पुजारी को काल कर बनाया अश्लील वीडियो दिल्ली का डीएसपी बन धमकाया

90

उज्जैन। पुजारी को इंस्टाग्राम पर वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किए जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुजारी से एक बदमाश ने दिल्ली पुलिस का डीएसपी बनकर बता की और रुपये की मांग की। वहीं पुजारी को धमकाया कि उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिया जाएगा। पुजारी ने घबराकर डेढ़ हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिया। महाकाल पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस ने बताया कि एक पुजारी को युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बना लिया था।

घबराकर पुजारी ने डेढ़ हजार रुपये ट्रांसफर कर

इसके बाद उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और धमकाया कि वह यूट्यूब से बात कर रहा है। पुजारी को धमकया कि अगर रुपये ट्रांसफर नहीं किए तो वह उसका वीडियो 20 मिनट में इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। घबराकर पुजारी ने डेढ़ हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन कर धमकाया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच का डीएसपी गौरव बता कर रहा हूं, तुम्हारा वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। दो-तीन घंटे में गिरफ्तारी की धमकी भी दी और रुपये की मांग की।

महाकाल पुलिस को पुजारी ने की शिकायत

घबराया पुजारी अपने परिचित तथा कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआइ चंद्रभानसिंह के पास गया था। एएसआइ चंद्रभान ने जब डीएसपी बनकर बात कर रहे बदमाश से बात की तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद पुजारी को फोन कर धमकाना बंद हुआ है। मामले में पुजारी ने महाकाल पुलिस को भी शिकायत की है।

अनजान लोगों से ना करें वीडियो काल पर बात

सायबर विशेषज्ञ एएसआइ चंद्रभान ने बताया कि लोग अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट को टू स्टेप वेरिफिकेशन करें, अनजान लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट से बाहर कर दें। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो काल ना उठाएं। अगर कोई फोन कर अश्लील वीडियो बनाए तो उसकी धमकी में ना आए और पुलिस को शिकायत करें। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल पर कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें। मोबाइल पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड भी किसी को ना दें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811