रतलाम। गत 365 दिन में जिले में बड़े फैसलों, अपराधिक तत्वों पर प्रशासनिक कार्रवाई के साथ ही नवाचार को लेकर जिला प्रदेश स्तर पर चर्चा में रहा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 17 मई 2022 को पदभार संभाला था, और बुधवार को उनके कार्यकाल का एक साल पूरा हो जाएगा। इस दौरान जनसुनवाई में आवेदकों की बात सुनकर निराकरण करने से लेकर हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी को नेस्तानाबूद करने की चेतावनी भी चर्चा में रही।
कुछ मामलो में जिला अव्वल रहा तो कुछ जगह कमियां भी रही। रतलाम जिले में हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई में तेजी आई है। गत एक वर्ष में 231 आरोपितों को जिला बदर व 4 आरोपितों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल भेजा गया।
अवैध कब्जे से 59 एकड शासकीय कृषि भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 1 अरब 11 करोड 17 लाख रुपये है। इसी तरह 6 एकड आवासीय भूमि की कीमत 30 करोड रुपये है। अवैध रूप से निर्मित किए गए 63 निर्माण तोडे गए।
शासकीय योजनाओं में जिले का यह हाल
सीएम हेल्पलाइन
शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला गत एक वर्ष से लगातार ए ग्रेड में है और मध्य प्रदेश के टाप 5 जिलों में लगातार शामिल रहा।
राजस्व प्रकरण
राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण में में जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। स्वामित्व योजना मे 1 साल में 665 ग्रामों के लक्ष्य के विरुद्ध 559 ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार किए गए।
पीएम स्वनिधि-योजना
द्वितीय चरण में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स को कामकाज के लिए 20 हजार रुपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने की योजना में रतलाम जिला पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया।
अवैध कालोनी
रतलाम जिले में 44 काटेज कालोनियों को अवैध की सूची में डालने के साथ ही खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई। कालोनाइजर्स से 5 करोड़ से अधिक राशि विकास अनुमति शुल्क के रुप में वसूली गई।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
वर्ष 2022-23 में पूरे प्रदेश में जिला द्वितीय स्थान पर रहा। 1470 हितग्राहियों को लगभग 90 करोड़ रुपये के ऋण स्वरोजगार के लिए दिए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.