मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबाडी मैं सोमवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी कार्रवाई की है वन विभाग के कर्मचारियों को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अंबाडी में जंगली सूअर का रात में शिकार किया गया है जिनका मास अभी भी उनके घर में रखा है सूचना पर श्री आर के चौधरी के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर सेवाराम अहिरवार, वनरक्षक उत्तम पाल और अनिल जाटव द्वारा ग्राम अंबाडी निवासी विनोद सपेरा, भारत सिंह सपेरा के घर पर सोमवार को छापा मारा गया है जहां दोनों के घर में से जंगली सूअर का मांस मिला साथ ही एक बल्लम भी मिला जिसमें खून लगा हुआ था दोनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861