Let’s travel together.

कबाड़ा कारोबार ने फिर जमाये पैर बढ़ने लगी चोरियां

0 496

 

धरसीवां। कबाड़ा कारोबार के पुनः पैर जमाने से क्षेत्र में चोरी की बारदतें भी बढ़ने लगी हैं। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के सांकरा में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें किसी का खौफ नहीं है सरकारी व निजी संपत्तियों को खुलेआम नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्राम सांकरा में तालाबों पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन उसके दरवाजे लोहे की चौखट यहां तक की उनमें बनी टैंक निर्माण तोड़कर उसमें से सरिया निकालकर भी चोरा ले गए वहीं कई जगह के सुने मकान के सीट पर लगी पाइप दरवाजा लोहे की चौखट ही उखाड़ ले गए रोड किनारे गड़े चिन्हांकित पोल खंभों को भी तोड़ कर उनके सरिया ले जा रहे हैं साथ ही साथ सिलतरा क्षेत्र के सबसे बड़े इंडस्ट्रीज जयसवाल निको प्लांट के बाउंड्री में लगे पोल खंभे भी तोड़ सरिया निकाल ले गए हैं जिसकी वजह से सांकरा क्षेत्र के बाउंड्री वॉल के आसपास निको प्लांट को अपना बाउंड्री वॉल की सुरक्षा के लिए गार्ड वहां तैनात करना पड़ा है, वहीं ग्राम सांकरा के सरपंच वर्षा प्रमोद शर्मा,उपसरपंच मनोज सायतोड़े का कहना है कि हमने कुछ दिन पूर्व स्थानीय पुलिस चौकी में इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई है क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ी दारू गांजा का अवैध कारोबार संचालित है जिस पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है जिसके वजह से चोर असामाजिक तत्व अब निजी व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं चोर बदमाश बेखौफ निडर होकर अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं।

*कुछ बड़े उधोगों में सेटिंग है कबाड़ियों की*
सूत्र बताते है कि सांकरा सिलतरा के कबाड़ियों की कुछ बड़े उधोग में कांटा प्रभारी से लेकर गेट तक ऐंसी सेटिंग है कि कंपनी से अंदर से अधिक मात्रा में माल बाहर आता है सांकरा के एक बड़े प्लांट से लोड लेकर निकलने वाले वाहन निकलते ही सीधे कबाड़ी के यार्ड में पहुचते हैं जहां फेक्ट्रियो से अधिक मात्रा में लाये गए माल को वह कबाड़ी को ओने पौने दामो में देते हैं जेके वीडियो हॉल के आसपास गिरोद विधानसभा मार्ग पर टाटीबंध फोरलेन पर सिलतरा में यह गौरखधन्धा चलता है और रातों रात ही कबाड़ी इस अवैध माल को ठिकाने लगा देते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811