मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
खेतों को साफ करने के लिए किसान नरवाई में आग लगा रहे हैं जो लोगों के घरो और टाप्रो तक पहुंचकर मुसीबत का कारण बन रही है जबकि कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है उसके बाद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं यही कारण है कि रोजाना क्षेत्र में कहीं ना कहीं नरवाई मैं आग लगाई जा रही है कहीं जगह तो आग ने विकराल रूप धारण कर रही है जैसे जैसे बारिश करीब आ रही है वैसे वैसे दीवानगंज क्षेत्र में खेतों में आग ही आग देखने को मिल रही है जिस कारण खेती की उपजाऊ क्षमता भी कम होती है वैज्ञानिको ने भी किसानों को समझाया है कि खेतों में आग ना लगाए जिससे उसकी उपजाऊ शक्ति कम होती है इसके बाद भी किसान अपने खेतों की नरवाई में आग लगा रहा है अभी तो बारिश का डेढ़ महीना है इस दौरान आसपास क्षेत्र के जानवर इन खेतों में चरने के लिए पहुंचते हैं किसान यह भी नहीं देखता कि खेत में जानवर चर रहे हैं इसके बावजूद भी सुबह या शाम को खेत की नरवाई में आग लगा देते हैं जिससे कई जानवर भी इस आग की चपेट में आ जाते हैं और एक अनहोनी होने की संभावना बन जाती है क्षेत्र में कई दिनों से खेतों की नरवाई में आग लगाई जा रही है मगर अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार का कोई पर केस नहीं बनाया है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post