कांग्रेस ने मुगल शासन के लगाये आरोप भाजपा ने कांग्रेस पर धर्म के काम में राजनीति करने का लगाया आरोप
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर भक्तों से कथा में ना आने की अपील
सीहोर अनुराग शर्मा
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज फिर सुबह वीडियो जारी कर अपने भक्तों से निवेदन किया है कि भक्त कथा स्थल पर न आये रुद्राक्ष का वितरण भी नही किया जाएगा बाहर से आने वाले भक्तों से भी निवेदन करते हुवे पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा जो भी जहाँ हो वहां से वापस अपने घर लौट जाए ।वही दूसरे दिन भी कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ उमडती हुई दिखाई दी।दूसरे दिन भी भक्त कथा स्थल बड़ी संख्या में जाते हुए दिखाई दिए।
गौरतलब है कि कुबेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 10 लाख रुद्राक्ष वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में आयोजको के अनुमान से ज्यादा तकरीबन 3 लाख भक्त 40 हजार से ज्यादा वाहन कार्यक्रम स्थल पर पहुचे ।जिसके चलते अव्यवस्था फेल गई भौपाल इंदौर हाइवे मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया था जिसके कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।भक्तों की परेशानी को देखते हुवे पंडित प्रदीप मिश्रा ने कल कथा स्थगित कर दी थी ।जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग पंडित प्रदीप मिश्रा के समर्थन पर उतरने लगे।और शासन प्रशासन को आड़े हाथों लेने लगे।
वही कांग्रेस भी अब मैदान में उतर गई।कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना भी पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने कुबेश्वर धाम पहुंचे और पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की।मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने शाशन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 दिन पहले से जानकारी थी कि 9-10 लाख रुद्राक्ष का वितरण होना है और इतने लोग आ सकते है फिर भी शाशन प्रशासन इसे नजरअंदाज करता रहा ।वही यह मुगल शासन काल की याद दिला रहा है अंग्रेजों के काल मे भी ऐसा नहीं हुआ।
वही भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ने कहा कि इस कथा को सक्सेस कर सीहोर की पावन की धरा का नाम रोशन करे।और कांग्रेस पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्यासपीठ पर राजनीति ना कर धर्म का लाभ ले….
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं सीहोर एसडीएम ब्रजेश सक्सेना स्वयं मोर्चा संभालते हुए पुलिस प्रशासन के बल के साथ व्यवस्था संभाले हुए दिखाई दिए।
इस दौरान भक्तों के आने का सिलसिला अनवरत चालू है।