Let’s travel together.

रायसेन शहर में निकली शिवजी की विशाल बारात, शहरवासी बने बाराती

0 458

प्राचीन दुर्ग के ऊपर सोमेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवमय हुआ रायसेन भगवान शिव के दर्शनों के लिए सड़कों के दोनों ओर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती नीरा चौधरी भी पहुंचे रायसेन किले पर

सी एल गौर

रायसेन। महाशवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में शिवरात्रि का पर्व अति उत्साह एवं श्रद्धा भाव के वातावरण में धूमधाम के साथ मनाया गया इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित शहर के पाटन देव हनुमान मंदिर से बम बम भोले सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल शिव बारात का आयोजन किया गया बारात में महाकाल की आकर्षक झांकी सजाई गई थी इसके अलावा भगवान शिव के साथ उनके गण भी साथ चल रहे थे बारात की शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए पाटन देव बिजली घर के सामने मुखर्जी नगर तिराहा डाक घर के सामने और सागर भोपाल तरह पर हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भगवान शिवजी की बारात का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया बारात में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानव जय महाकाल बाबा भक्तों के साथ अपनी शान की सवारी लेकर साथ चल रहे हो बारात में शामिल श्रद्धालु भी नाश्ते झूमते गाते हुए भगवान शिव की महिमा पर आधारित भजनों की धुन पर गाते हुए साथ चल रहे थे साथ में हर हर महादेव जय शिव शंकर ओम नमः शिवाय हर हर भोले बम बम भोले जयकारे लगाते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे भोपाल मार्ग पर भी 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा शिव बारात का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया एवं श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भक्तों ने फलाहार वितरण केंद्र बना रखे थे जिन पर भक्तों को फलाहार का वितरण किया गया।

रायसेन किला पहाड़ी पर हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भी भक्तों के लिए फलाहार का वितरण किया इसके अलावा किले के ऊपर अनेक भक्त जनों द्वारा किले पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुंडों से फलाहार का वितरण कराया किले के ऊपर सोमेश्वर धाम के सामने हजारों की संख्या में भक्तों का सैलाब शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आतुर हो उठा लाइन लगाकर भक्तों ने दर्शन लाभ लिए सोमेश्वर धाम मंदिर स्थल पर भजन कर्तन के आयोजन भी आयोजित किए गए


इसी दौरान मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी सोमेश्वर धाम मैं शिवलिंग के दर्शन करने के लिए पहुंचे उन्होंने प्रसाद चढ़ाकर जलाभिषेक किया इसके पश्चात भजन कीर्तन में भी उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती नीरा चौधरी एवं जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, बृजेश चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह राठोर, बबलू ठाकुर ने भजन कीर्तन में भी भाग लिया भजन भी गाए। इस दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल पूरे समय शिवरात्रि मेले में निगरानी करते हुए व्यवस्था बनाए जाने में सहयोग करते रहे। महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में भक्त किले के पूर्वी दक्षिणी भाग एवं उत्तरी भाग से होकर लगभग 11 सौ मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर सोमेश्वर धाम में भगवान शिवलिंग के दर्शन करने के लिए पहुंचे कई लोग दुर्गम रास्तों से होकर भी कठिनाई का सामना करते हुए सोमेश्वर धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे। सोमेश्वर धाम मंदिर प्रांगण के सामने भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा कई प्रकार की दुकानें भी वहां लगी हुई थी पुरुष महिलाएं बच्चे सभी मंदिर प्रांगण में उत्साह लिए खुश नजर आ रहे थे जिधर देखो उधर भक्तों की भारी भीड़ किले के ऊपर नजर आ रही थी सुबह 6:00 बजे से ही भक्तों का आना जाना शुरू हो गया था दोपहर तक और इसके बाद में तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु किले के ऊपर पहुंच चुके थे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरा शहर भी शिवम आए नजर आ रहा था शहर के सभी शिव मंदिरों पर शिव अभिषेक जलाभिषेक प्रसादी वितरण एवं भंडारे आदि के आयोजन संपन्न हुए जिधर देखो उधर से मंदिरों में हर हर महादेव ओम नमः शिवाय के जयकारे चारों तरफ सुनाई दे रहे थे इस तरह से महाशिवरात्रि का महापर्व सभी सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया।

श्री हिंदू उत्सव समिति ने शिव बारात का स्वागत कर भक्तों के लिए फलाहार का किया वितरण।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार यादव, संतोष साहू ,कैलाश ठाकुर, शिवजीत राठौर, संघर्ष शर्मा, विजय लोहट, अरुण महाराज, राधेश्याम सराठे, मूलचंद कुशवाहा, मोहन चक्रवर्ती, सूर्य सेन, गिरजेश कुशवाहा समिति के अनेक पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811