Let’s travel together.

नंदवाना मार्ग होगा स्व.मोहनबाबू अग्रवाल के नाम पर

0 513

सार्वजनिक भोजनालय पर लगे आदम कद प्रतिमा, लोगों ने दी सहमति

स्वर्गीय बाबूजी के निधन से सामाजिक संस्था में शून्यता आ गई एवं हमने विदिशा के सेवा कार्यो का तपस्वी खो दिया है-पाण्डे

विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा की मोहन बाबू अग्रवाल के निधन से केवल परिवार को क्षति नहीं पहुंची है बल्कि विदिशा की समस्त सामाजिक संस्थाओं में अब शून्यता का भाव देखा जा रहा है। जो अब कभी नहीं भरा जा सकता। श्री पांडे के मुताबिक स्वर्गीय बाबूजी सही मायने में विदिशा के सेवा कार्यो के तपस्वी थे क्योंकि उन्होंने जीवन भर सेवा कार्यों के रूप में तप किया है और उन्हीं की प्रेरणा कहिए कि आज लोग सेवा कार्यों में तन्मयता के साथ लगे रहते हैं।

उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव ने स्मृति उद्यान में स्वर्गीय मोहनलाल अग्रवाल की याद में पौधारोपण समारोह में कहे उन्होंने आगे कहा कि मोहन बाबू अग्रवाल मुक्ति धाम सेवा समिति के उपाध्यक्ष रहे और उनका सहयोग उनका सेवा कार्य हमें लगातार मिलता रहा है आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हम उनके बताए मार्ग पर निरंतर अग्रसर होते रहेंगे यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री पांडे के मुताबिक पूरे शहर में बाबूजी के नाम से ख्याति अर्जित करने वाले मोहन बाबू अग्रवाल ना केवल सेवा के रूप में तपस्वी की भांति थे बल्कि सरल सहज और समय का पालन करने वाले एक शानदार व्यक्ति भी थे। इतिहासकार गोविंद देवलिया ने कहा कि स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल की हम हर समय कमी महसूस करते रहेंगे जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी राजकुमार सर्राफ ने कहा कि आज हम स्मृति उद्यान में उनकी याद में पौधारोपण करके उनकी यादों को हर दम पर्यावरण में महसूस करेंगे। डॉ हेमंत विश्वास है कहा कि एक शानदार व्यक्ति की सारी खूबी स्वर्गीय अग्रवाल में थी इसलिए वह हमें अपने से लगते थे। वरिष्ठ शिक्षक पंडित विजय चतुर्वेदी ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी के बताएं सेवा कार्यों को हमें आगे बढ़ाना चाहिए और सही मायने में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उन्हीं के अनुसार पीड़ितों की सेवा करते रहे। कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना ने कहा कि आज स्वर्गीय बाबू जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके आदर्श और उनके सेवा कार्य हरदम हम लोग महसूस करते रहेंगे। इस अवसर पर स्मृति उद्यान में स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल की याद में पौधारोपण भी किया गया। तो दूसरी ओर महाशिवरात्रि के महापर्व पर बिल्व पत्र का पौधारोपण कर सभी ने भगवान भोलेनाथ एवं महाशिवरात्रि पर्व की एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संतोष गुप्ता सत्यम ताम्रकार आदि भी मौजूद थे।

* नंदवाना का मार्ग हो स्वर्गीय बाबूजी के नाम पर और जिला अस्पताल में लगे आदम कद प्रतिमा।
——–
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने श्रीहरि वृद्ध आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों से अपील की की विदिशा के सेवा क्षेत्र के तपस्वी स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल जिन्होंने नंदवाना में अपना पूरा जीवन गुजारा यहां तक कि उन्होंने अपने गृह निवास को मूक बधिर ओं की सेवा के लिए दे दिया था इसलिए हम सब चाहते हैं की नंदवाना के मुख्य मार्ग का नाम स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल के नाम से हो वही उन्होंने जीवन के लगभग अनेकों वर्ष सार्वजनिक भोजनालय समिति के सेवा कार्यों में व्यतीत किए इसलिए मेरा सभी से यह अपील है की जिला अस्पताल परिसर में बने भोजनालय परिसर में स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। उनकी प्रतिमा कहां स्थापित करने से हम सब हर वर्ष उनके जन्म जयंती आदि को भी बखूबी मनाते रहेंगे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक ऐसे सेवा पुरुषों की मूर्ति स्थापित करने से आने वाली पीढ़ी को हम समाज में जोड़ने का बड़ा कार्य कर सकते हैं। इन दोनों प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आगामी दिवस में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को इस संबंध में सहमति का एक ज्ञापन सौंपने की भी बात सभी ने रखी। सहमति प्रदान करने वालों में इतिहासकार गोविंद देवलिया व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मोतियानी पेट्रोल संचालक राजेश जालोरी पंडित विजय चतुर्वेदी राजकुमार सर्राफ वेद प्रकाश शर्मा इंदिरा शर्मा सीएल गोयल राजीव लोचन ताम्रकार चंद्र मोहन अग्रवाल प्रदीप जैन कैसर जहां समृद्धि शर्मा शाश्वत शर्मा आदि ने अपनी सहमति व्यक्त की
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्तिधाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811