इंदौर। कानपुर के गोविंद नगर के एक गेस्ट हाउस में पिटाई से गंभीर रूप से घायल दूल्हे के भाई की बुधवार को इंदौर में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार हैं।
जूही क्षेत्र निवासी प्लंबर की शादी के बाद रविवार को उसका गोविंद नगर स्थित गोपाला गेस्ट हाउस में रिसेप्शन था। देर रात डीजे पर डांस करने के दौरान क्षेत्र के विवेक कनौजिया, आशीष मिश्रा और गाेलू युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे थे। जिस पर दूल्हे के इंदौर निवासी बहनोई दीपक ने विरोध किया। इस पर तीनों ने उन पर ईंट से सिर पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया था। इलाज के दौरान स्वजन उन्हें इंदौर लाए थे।
सोमवार को आरोपितों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज हुआ था। प्लंबर ने बताया कि बहनोई के स्वजन उन्हें देर रात इंदौर ले गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि विवेक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मृत्यु का प्रमाण पत्र मिलने पर मुकदमे में धारा बढ़ाई जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.