-जिम्मेदार अधिकारी बोले पेंचवर्क की फिलिंग में ठेकेदार ने बरती लापरवाही नोटिस थमाएंगे
शिवलाल यादव रायसेन
शहर में फोरलेन सड़क पर इन दिनों हरियाणा के सड़क ठेकेदार जिंदल के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह से खुली सड़क पर एक बार फिर से 5 बार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह पेज पर घटिया स्तर का कराया जा रहा है सड़क पर फेंकने लगते ही उस पर दरारें आम बात हो गई है मालूम हो कि पहले भी फोरलेन सड़क जगह-जगह से दर्जनों जगह पर गई थी जिसे लेकर ठेकेदार पर सवाल खड़े किए थे अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग के अभाव में करोड़ों रुपए की लागत से फोरलेन सड़क निर्माण पर पानी फिर रहा है। आलम यह है कि सोमवार को वीआईपी सर्किट हाउस के सामने और कलेक्ट्रेट के बाजू में जेसीबी के पंजे से खा ली गई वह लेन सड़क पर तेज वरकारी चल रहा है ड्राइवर का कार्य पिछले 2 दिनों से चल रहा है लेकिन उसकी गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं अगर चेहरे लगाने और घटिया फोरलेन सड़क की मरम्मत इसी तरह चलती रहेगी तो सरकारों के करो रुपए फिजूल खर्च हो जाएंगे बारिश में आम जनता के सामने ओमान चालू के लिए फिर से मुसीबत खड़ी हो सकती है।
कलेक्टर डीएफओ के बंगले के सामने फोरलेन सड़क पर लगाए थेगड़े मुंह चिढ़ा रहे…..
कलेक्टर अरविंद दुबे ,विजय कुमार के बंगले के सामने फोरलेन सड़क पर पेंचवर्क के थेगड़े लगाने का काम हो चुका है ।यह पेंचवर्क भी घटिया तरीके से लगाए गए हैं ।सड़क की इस मरम्मत पर लोगों ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं ।इस तरह घटिया पेंचवर्क करोड़ों की फोरलेन सड़क पर कहानी बयां कर रहे हैं। योगा पार्क सांची रोड के सामने भी घटिया फैसला किया गया है ठेके लगने के बाद इस कार्य पर दरारें सबसे ज्यादा आ रही हैं। इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई श्री किशन वर्मा का कहना है कि ठेकेदार जिंदल हरियाणा को घटिया पेंचवर्क के मामले में नोटिस थमाया जाएगा। फिर से पेंचवर्क की फीलिंग सही तरीके से करवा कर फोरलेन सड़क के पेंचवर्क भरे जाएंगे।