– शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पिपरघार में मंत्री जी रात्रि चौपाल
– भजन गाते व नोट न्योछावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में शनि-रविवार की रात्रि चौपाल लगाई। इस रात्रि चौपाल में पंचायत मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी। इसी बीच रात को भजन संध्या भी रखी गई। इस भजन संध्या में सबसे बड़ी बात यह रही कि पंचायत मंत्री ने भजन गाया और वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा और उनके समर्थकों ने यहां पर मंत्री जी पर नोट न्योछावर कर दिए। पंचायत मंत्री पर नोट न्योछावर करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पंचायत मंत्री ने यहां पर भजन गा रहे हैं। इसमें पंचायत मंत्री करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है भजन गा रहे हैं। पंचायत मंत्री रात्रि चौपाल के दौरान भजन गा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा मंत्री जी के भजन गाने के दौरान नोट हाथ में लेकर न्योछावर कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री को देखते हुए उनके साथी समर्थकों ने भी पंचायत मंत्री के ऊपर हाथ में नोट लेकर के न्योछावर कर दिए।
पंचायत मंत्री ने लगाई थी रात्रि में चौपाल-
मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रभारी मंत्रियों ने अपने-अपने संबंधित प्रभार वाले जिलों में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में रात्रि चौपाल लगाई। यहां पर
रात्रि चौपाल के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रात्रि चौपाल में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठखेड़ा सहित अन्य जनप्रतिविधिगण भी मौजूद रहे। यहां पर स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने जब भजन प्रस्तुत किए थे उसके बाद में प्रभारी मंत्री और पंचायत मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भजन गाया।
कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद-
पंचायत मंत्री की रात्रि चौपाल के दौरान में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के अलावा पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी यहां पर मौजूद रहे। इस रात्रि चौपाल से पहले पंचायत मंत्री ने शिवपुरी जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग भी ली। इसमें लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।