साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची के वार्ड नं 12 में निवास करने वाले 55 वर्षीय नारायण सिंह कुशवाह की आज उस समय मौत हो गई जब वह अपने खेत पर किसानी काम कर रहे थे बताया जाता है वहीं और भी मजदूर काम कर रहे थे तब 11 हजार केवी की केविल टूट कर गिर गई जिससे खेत पर काम कर रहे कुशवाह की करंट लगने से मौत हो गई । उन्हें तत्काल सांची अस्पताल लाया गया जांच उपरांत डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । तथा मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।