Let’s travel together.

मीडिया से बोला अतीक अहमद- मिट्टी में मिला दिया अब रगड़ भी रहे हैं

23

उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम एक बार फिर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराग ले जा रही है। करीब 34 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम तमाम कार्यवाही पूरी करने के बाद मंगलवार दोपहर अतीक को लेकर रवाना हुई। अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। जेल से बाहर निकलने पर अतीक अहदम ने अपनी जान को खतरा बताया। उसका कहा कि ये (यूपी पुलिस) मुझे मारना चाहते हैं। इनकी नीयत ठीक नहीं है।

अतीक का यह भी कहना है कि उसे और उसके परिवार को बर्बाद कर दिया है। उसे जेल में परेशान किया जा रहा है। उसने जेल से कोई फोन नहीं किया। अतीक ने यह भी कहा कि मीडिया के कारण जिंदा हूं। मुझे और मेरे परिवार को मिट्टी में मिलने के बाद रगड़ा जा रहा है। अतीक को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसकी 14 दिन की रिमांड मांग सकती है।

कड़ी सुरक्षा, जताई जा रही एनकाउंटर की आशंका

इससे पहले यूपी पुलिस की एक टीम दो बैन लेकर साबरमती जेल पहुंची है। टीम के पास कोर्ट का वारंट है। मर्डर के केस में उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। कहा जा रहा है कि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद टीम अतीक को लेकर रवाना होगी। गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए टीम यूपी पहुंचेगी।

जैसे ही खबर आई कि अतीक को एक बार फिर गुजरात से यूपी ले जाया जा रहा है, तो उसके एनकाउंटर की आशंका जताई जाने लगी। पिछली बार जब अतीक को प्रयागराज ले जाया गया था, तब उसकी बहन पूरे समय काफिले की साथ चली, लेकिन इस बात तो बहन खुद भी इस केस में फंस चुकी है

अतीक के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देगी बसपा

इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद और उसके परिवार को मायावती ने सियासी झटका दिया। मायावती ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी या परिवार के अन्य किसी सदस्य को मेयर पद के लिए प्रयागराज से टिकट दिए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। अतीक की पत्नी को पार्टी में रखने या न रखने पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जो भी तथ्य उभरकर सामने आएंगे, उसको देखते हुए जल्द फैसला किया जाएगा।

मायावती ने साफ कहा कि हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है। पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मायावती ने यह बाते कहीं। मायावती ने निकाय चुनाव की घोषणा किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि ईवीएम और आरक्षण व्यवस्था से सहमत न होने के बावजूद बसपा पूरे दमखम से निकाय चुनाव लड़ेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811