बुदनी। डायल 100 पर सूचना मिली कि ग्राम खाण्डाबड़ में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना पर बुदनी पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव पड़ा हुआ था, उसके सिर पर चोटो के निशान थे। सूचना पर थाना बुदनी ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया, तो मां के प्रेमी का हत्यारा पुत्र ही निकला, जिसने उसे पत्थर से मारकर मौत की नींद सुला दिया।
आरोपित पुत्र को बुदनी पुलिस ने छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खांडाबड़ में हत्या हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जयराम भंवर के घर के सामने मृतक कुंवर सिंह पिता रामसिंह बारेला उम्र 50 का शव पड़ा हुआ था, उसके सिर पर चोटों के निशान थे।
मृतक कुवरसिंह खांडाबढ़ का रहने वाला था, जो की भैरुंदा में खेत पर रखवाली का काम करता था। मृतक मंगलवार को शाम पांच बजे जयराम भंवर के घर आया था। रात आठ बजे के करीब जयराम भंवर अपनी बेटी गंगा के साथ शराब पीने गांव की ही नानीबाई के घर गया हुआ था। उस समय मृतक घर पर अकेला था। मृतक का गांव की ही सायराबाई उम्र 45 से प्रेम प्रसंग था।
सायराबाई मृतक से मिलने जयराम के घर पहुंची थी। कुछ देर के बाद सायरा बाई का पुत्र सुनील भी पीछे से आ गया, जिसने अपनी मां सायराबाई को मृतक कुवरसिंह के साथ देखकर मसाला पिसने का पत्थर उठाकर मृतक के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और सुनील वहां से भाग गया।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छह घंटे के अंदर पुलिस ने घटना के आरोपी सुनील बारेला पिता रामला बारेला उम्र 22 साल निवासी ग्राम खंडाबढ़ को गिरफ्तार किया गया। प्रकऱण में आरोपित सुनील बारेला की गिरफ्तारी मे निरीक्षक विकास खींची, उनि दीपक शर्मा, उनि सुशील पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण गौर, सउनि अशोक दुबे, प्रआऱ अजय जाटव, प्रआऱ रामप्रसाद सोनी, आऱक्षक हर्षित, सोनू, दीपक जाट, सैनिक चरणलाल का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.