दीपक कांकर
विदिशा।बागेश्वर महाराज की कथा स्थल पर कथा श्रवण करने आए दिव्यांग महिला उम्र करीब 42 वर्ष जो कथा स्थल पर जाने भीड़ अधिक होने के कारण परेशान हो रही थी जिसे सैनिक राजपाल ने देखा और तत्काल टीआई कोतवाली श्री आशुतोष सिंह को बताया ।

जिसे पुलिस ने व्हीलचेयर के माध्यम से कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह, प्रधान आरक्षक शमा परवीन, सैनिक राजपाल ने कथा स्थल पर पहुंचा कर कुर्सी पर बिठाकर कथा श्रवण करवाया उक्त महिला द्वारा एवं श्रोता गणों द्वारा पुलिस को साधुवाद दिया गया।
