छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा रविवार को प्रकृति का कहर अमरवाड़ा किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि कश्मीर सा नजारा हो गया। तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। क्या सड़क क्या खलिहान और क्या घरों के आंगन हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी।
ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ को देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक यहां तेज हवा और बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे बेमौसम बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की स्थिति दयनीय कर दी. किसानों की पक चुकी फसलों पर ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है. समाजसेवी सुजान सिंह उइके ने बताया कि अमरवाड़ा के आस पास के गांव पर आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की गेहूं, चना, सरसों, जौ, मेथी आदि की 70 से 75 प्रतिशत पकी फसल खराब हो गई है। इस मौसम के कहर ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
चेतराम कुमरे किसान ने बताया कि ने बताया कि मौसम की मार लगातार गर्मी के मौसम में झेल रहे हैं वही इस ओलावृष्टि से बची हुई फसल को भी भारी भरकम नुकसान हुआ है किसान ने कहा कि सरकार हमारा कर्ज माफ करें और फसल में मुआवजा देने की मांग की
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.